मधेपुरा संसदीय क्षेत्र: नए परिसीमन में:विस्तृत अध्ययन

नए परिसीमन में मधेपुरा संसदीय क्षेत्र में मधेपुरा तथा सहरसा जिले के तीन-तीन विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इसमें आलमनगर, बिहारीगंज, मधेपुरा, सोनबरसा अजा, सहरसा और महिषी विधानसभा क्षेत्र आते हैं। मधेपुरा जिले में पहले पांच विधानसभा क्षेत्र थे, नए परिसीमन में कुमारखंड विधानसभा क्षेत्र का अस्तित्व समाप्त हो गया है. उदाकिशुनगंज का नाम बदल गया है और बिहारीगंज नया विधानसभा क्षेत्र बना है.पुराने संसदीय क्षेत्र से कुमारखंड,सिंहेश्वर तथा उदाकिशुनगंज विधानसभा क्षेत्र निकल गया है. सिंहेश्वर सुपौल संसदीय क्षेत्र में मिल गया है. नए परिसीमन में सहरसा जिले का सोनबरसा अजा, सहरसा तथा महिषी जुड़ा है. सोनबरसा अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित क्षेत्र बन गया है. पहले यह सुरक्षित नहीं था। इस संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 1464748 है.मधेपुरा के वर्तमान सांसद शरद यादव हैं. मधेपुरा जिले में 13 ब्लाक तथा 170 पंचायतें हैं. जिले की चौहद्दी 1788 वर्ग किलोमीटर है. मधेपुरा जिले की आबादी 1,526,646 है. इसमें 1,351,हिन्दू तथा 173,605 मुसलमान हैं जिसमे मुसलमानों की आबादी कुल आबादी का 11.4 प्रतिशत है. अनुसूचित जाति की आबादी 260,461 है,जो आबादी का 17.06 प्रतिशत है. मधेपुरा जिला पिछड़ा हुआ जिला माना जाता है।.इस जिले की साक्षरता दर 36.1प्रतिशत हैं और 55.36 प्रतिशत आबादी गरीबी रखा के नीचे बसती है. दलित समुदाय में खेतिहर मजदूरों की तादाद 88.1 प्रतिशत से अधिक है. जिले की प्रति व्यक्ति आय 3346 रुपए है. जिले के 76.50 प्रतिशत लोगों के पास टेलीफोन, रडियो ,साइकिल की सुविधा उपलब्ध नहीं है. शहरी आबादी सिर्फ 4.46 प्रतिशत है. 1.80 लाख हेक्टेयर भूक्षेत्र है,जिसमे  1.31 लाख हेक्टेयर में खेती होती है. जिले का 73.प्रतिशत क्षेत्र सिंचित है. मधेपुरा के बैंकों में 44165 लाख रुपए जमा हैं,जबकि बैंकों  ने सिर्फ 18258 लाख रुपए का ऋण दिया है.मधेपुरा अनुमंडल की स्थापना 1845 में हुई थी.यह भी कोसी का बाढ़ प्रभावित रहा है.स्वतंत्रता आंदोलन में भी मधेपुरा का स्थान रहा है.मुरहो गांव में गोप सभा की स्थापना हुई थी,जिसके संस्थापक थे रासबिहारी मंडल.उनके पुत्र बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल बिहार के मुख्यमंत्री भी बने. मंडल आयोग के कारण भी वे जाने जाते हैं. विधानसभा के पहले चुनाव में मधेपुरा से शिवनंदन प्रसाद मंडल व सरयू चमार जीते थे। मधेपुरा सह सुपौल ग्रामीण से शेख जियाउर रहमान चुने गए. इस संसदीय क्षेत्र का अनूप लाल मेहता,ललित नारायण मिश्र,तुलमोहन राम, बी.पी.मंडल,राजेंद्र प्रसाद यादव, महावीर प्रसाद यादव, शरद यादव,लालू प्रसाद यादव,पप्पू यादव प्रतिनधित्व करते रहे हैं.(नक्शा साभार मैप्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम)

2 comments:

manish singh said...

i think u gave the wrong figure of hindu.please try to correct it.

manish singh said...

In madhepura times,you can also mention the bihar govt project or central govt project which is running or not.